शिव शक्ति धाम के मुख्य पुजारी बने डॉ राम सागर पाण्डेय, होने लगी श्रद्धालुओं की भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बीते महाशिवरात्रि को भगवान भोले शंकर तथा माता पार्वती की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात माँझी के गोबरहीं स्थित शिव शक्ति धाम मन्दिर परिसर में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है तथा यह मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के आकर्षण के रूप में प्रतिष्ठापित होने लगा है।
मन्दिर निर्माण समिति के संयोजक व प्रसिद्ध समाजसेवी विजय सिंह एवम पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उत्तर प्रदेश के हरदोई से पधारीं प्रख्यात प्रवाचिका पँछी देवी के आह्वान का आसपास के ग्रामीणों पर इतना ब्यापक एवम सकारात्मक असर हुआ है कि प्रतिदिन सुबह यहाँ दो से ढाई हजार श्रद्धालु जलार्पण करने हेतु पधार रहे हैं।
बता दें कि कथा वाचिका सुश्री पँछी देवी ने अपने कथा के आखिरी सत्र में उपस्थित श्रोताओं को यह संकल्प दिलाया था कि उक्त शिव मन्दिर में एक वर्ष तक नियमित श्रद्धा भाव से जलार्पण करने वालों के जीवन से दरिद्रता सदा के लिए मिट जायेगी। संचालक द्वय ने बताया कि गीता प्रेस गोरखपुर से प्रकाशित कल्याण पत्रिका के पूर्व सम्पादक डॉ राम सागर पाण्डेय को शिव शक्ति धाम शिव मंदिर का मुख्य पुजारी मनोनीत किया गया है। पूछे जाने पर पुजारी श्री पाण्डेय ने बताया कि मन्दिर में नियमित रूप से चार बजे सुबह वैदिक रीति रिवाज से वे हवन पूजन प्रारम्भ करते हैं तथा सुबह छह बजे के बाद भगवान की भव्य आरती होती है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम को मन्दिर परिसर में सत्संग सभा का आयोजन होता है जिसमें नियमित रूप से सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी पुण्योदय के बाद ही किसी स्थान पर मन्दिर का निर्माण होता है तथा पुण्यात्मा ब्यक्ति का संकलित पुण्य ही मन्दिर अथवा धार्मिक स्थल की स्थापना का संवाहक बनता है।