आईपीएस जेपी सिंह बने हिमाचल ‘सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण’ के मुखिया!
सारण (बिहार): सारण के लाल आईपीएस जय प्रकाश सिंह को हिमाचल के ‘सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण’ विभाग का मुखिया बनाया गया है। इस आशय की अधिसूचना हिमाचल सरकार के गृह विभाग द्वारा दिनांक 27 मार्च को की गयी है और श्री सिंह ने पिछले कल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण) का कार्य-भार संभाल लिया है। श्री सिंह को हिमाचल सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के करीब दस मंत्रालयों में कार्य करने का अनुभव है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में पदोन्नति से पूर्व वे शिमला के आईजी थे।
श्री जय प्रकाश सिंह का एक साधारण किसान परिवार से चलकर पहले सैन्य अधिकारी बनना और फिर पहले ही प्रयास में 59वीं रैंक प्राप्त कर एवं आईपीएस बनकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तक का सफर सबके लिए और खासकर नयी पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। उनकी इस पदोन्नति और तैनाती पर पूरे बिहार और खासकर सभी सारणवासियों को गर्व है। आशा है नयी पीढ़ी उनकी अप्रत्याशित सफलता से प्रेरणा लेगी। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।