दुष्कर्म के एक मामले में जांच करने एफएसएल की पहुंची टीम!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के एक मामले में सोमवार को जांच करने एफएसएल की टीम पहुंची। टीम की सदस्य रत्ना राभा के साथ महिला थाना कि एसआई भारती कुमारी, के साथ घटनास्थल पहुंच जांच के लिए सैंपल लिया। एफएसएल कि टीम ने घटनास्थल हर पहलू पर जांच किया। घटनास्थल से आवश्यक अनुसंधान संबंधित साक्ष्य बरामद की गई है। हत्या के राजफाश के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है।मौके पर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई राजकुमार पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।