श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए गाजे बाजे के साथ निकली विशाल कलश यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के खानपुर गाँव स्थित माँ जगदम्बा मन्दिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु जय माता दी का उदघोष कर रहे थे। माँ जगदम्बा मन्दिर परिसर से ड्यूमाइगढ घाट तक निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने भाग लिया। कलशयात्रा में शामिल स्थानीय मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को यज्ञ मण्डप में अग्निमन्थन होगा तथा 26 मार्च को विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान अलग अलग स्थानों से पधारे अनेक मूर्धन्य विद्वानों द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होगा तथा विद्वान ब्राम्हणों द्वारा विधिवत हवन पूजन कराया जाएगा। कलशयात्रा में यज्ञ समिति के सक्रिय कार्यकर्ता गुड्डू ओझा, मनोज मिश्रा, राजू मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा, बसंत सिंह, सोनू पाण्डेय, सुशील साह, मोहित दुबे, सुखदेव यादव तथा प्रभाशंकर मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।