दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर रामपुर केशव गांव के समीप मंगलवार की संध्या में दो बाईक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज अभी चल रहा है। मृतक गोपालगंज जिले के माधोपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह बताया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रूपरहीमपुर गांव का बताया गया हैं। जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह अपने बाइक से पटना से गोपालगंज पिपरा अपने गांव लौट रहा था तथा रूपरहीमपुर निवासी तरैया की तरफ से अपने घर लौट रहा था दोनों की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान रामपुर केशव गांव के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से घायल जितेंद्र सिंह को रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि रूपराहीमपुर के घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। जिसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दिया है। वहीं समाचार प्रेषण तक पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।