अज्ञात वाहन की ठोकर से बच्ची की हुई मौत, मचा कोहराम
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर मंगलवार को नारायणपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतिका उक्त गांव निवासी राजू राम की 6 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी बताई गई हैं। जानकारी के अनुसार संजना अपने घर से नारायणपुर बाजार पर कुछ खरीदने के लिए गई हुई थी और वह सामग्री खरीदने के लिए सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान काफी तेज गति में आ रही एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उसे ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़ते हुए गए तबतक घटना घटित कर चार पहिया वाहन फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के घर कोहराम मच गया। मृतिका की मां चिंता देवी, पिता राजू राम, समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतिका दो भाई व तीन बहनों में तीसरे नम्बर पर थी। सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया तथा आगें की जांच एवं कार्रवाई में जुट गई हैं।