हाईवा, पिकअप व कार से भारी मात्रा में शराब बरामद!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। सोनपुर थानान्तर्गत वृन्दावन कॉलोनी से कुल-6912 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 हाईवा ट्रक, 01 पिकअप, 02 मोटरसाइकिल एवं 02 कार को किया गया जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा होली पर्व के अवसर पर आयोजित विशेष समकालीन अभियान के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध सतत् निगरानी रखते हुए आसूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में सोनपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक 18 चक्का हाईवा ट्रेलर में बने गुप्त तहखाने में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से सोनपुर थानान्तर्गत वृन्दावन कॉलोनी लाई जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वृन्दावन कॉलोनी पहुँच कर छापामारी प्रारंभकिया गया। छापामारी के क्रम में कुल-6912 ली0 विदेशी शराब की खेप बरामद कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-186/25, दिनांक-04. 03.25, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान श्री शिखर चौधरी, भा०पु०से, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।