संकट मोचन मंदिर के वार्षिक उत्सव पर निकली भव्य कलश यात्रा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार ):सिसवन प्रखंड क्षेत्र के उबधी बखरी गांव में संकट मोचन मंदिर के तृतीय वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित श्री मारुति नंदन महायज्ञ के लिए रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
यज्ञ मंडप में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु कलश लेकर बखरी आनंद बाग मठ के सामने स्थित दाहा नदी घाट पहुँचे, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश जलभरी की गई। इसके बाद श्रद्धालु पुनः यज्ञ मंडप पहुँचे, जहाँ आचार्यों ने पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश की विधि संपन्न कराई।
इस भव्य आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है, और श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं।