पाइपलाइन से तेल रिसाव, पुलिस ने शुरू की जाँच!
सारण (बिहार): गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गाँव के पास पाइपलाइन से तेल रिसाव होने की खबर है। वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में बताया जाता कि गरखा थाना को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मी द्वारा रविवार सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महमदा गाँव से पश्चिम स्थित चवर में गुजरने वाली पाइपलाइन से तेल रिसाव हो रहा है। आशंका जताई गई कि इस पाइपलाइन से तेल चोरी किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 एवं गरखा थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है।
पुलिस ने इस घटना में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। फिलहाल, जाँच जारी है और पुलिस तेल चोरी के इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए तत्पर है।