सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 421 लीटर शराब बरामद, 3 गिरफ्तार, 1 किशोर निरुद्ध!
सारण (बिहार): सारण जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डेरनी और जलालपुर थाना पुलिस ने 421 लीटर शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि-विशेष बालक को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया है।
डेरनी थाना क्षेत्र में छापेमारी
29 मार्च 2025 को डेरनी थाना को सूचना मिली कि ग्राम पिरारी में कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर 270 लीटर देसी शराब और 41 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान गुड्डू कुमार (पिता- रामएकबाल राय, थाना- डेरनी, सारण) को गिरफ्तार किया गया।
जलालपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई
इसी दिन जलालपुर थाना क्षेत्र के सकटौली बाजार में पुलिस को सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा से तीन लोग शराब लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जलालपुर थाना मोड़ पर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली, जिसमें 100 लीटर देसी शराब पाई गई। इस मामले में संजन कुमार (पिता- उत्तम महतो, थाना- नगर, सारण) और अमरजीत कुमार (पिता- भरत राय, थाना- नगर, सारण) को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि-विशेष बालक को निरुद्ध किया गया।
इस संबंध में जलालपुर थाना कांड संख्या 57/25 और धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
जब्त सामानों का विवरण
देसी शराब – 370 लीटर
विदेशी शराब – 41 लीटर
मोटरसाइकिल – 2
ई-रिक्शा – 1
सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब के कारोबार के संबंध में कोई भी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूरी