रामनवमी पर भव्य कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने लिया नवरात्रि पूजन का संकल्प!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में रामनवमी के अवसर पर रविवार को श्रीराम चौक यज्ञ स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकली और बाजार एवं नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर दाहा नदी घाट पहुँची।
घाट पर आचार्य लक्ष्मीनिधि मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं को कलश जलभराई कराई गई। इसके बाद श्रद्धालु जल से भरे कलश लेकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुँचे, जहाँ विधिवत रूप से कलश स्थापना की गई।
जलभरी के दौरान श्रद्धालुओं ने नौ दिवसीय नवरात्रि पूजन में भाग लेने और भक्ति भाव से उपासना करने का संकल्प लिया। इस भव्य आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पूजन महोत्सव में शामिल हो रहे हैं।