6 अप्रैल से श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा, तैयारी पूरी!
सिवान (बिहार): हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रामनवमी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस भव्य आयोजन की शुरुआत रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें 5100 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ कलश यात्रा में भाग लिया।
यह धार्मिक अनुष्ठान आगामी 6 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस पाठ और कथा प्रवचन होंगे। आयोजन समिति ने भक्तों की सुविधा एवं धार्मिक माहौल को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली हैं।
श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भक्तों के आने की भी संभावना है, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा।