इंदर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने इंटर विज्ञान परीक्षा में लहराया परचम!
सिवान (बिहार): हिलसड़ स्थित इंदर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना की इंटर विज्ञान परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
छात्र अमन कुमार ने 435 अंक, पलक कुमारी ने 431 अंक, कृपा कुमारी ने 404 अंक, मुस्कान कुमारी ने 391 अंक, सौम्या कुमारी ने 369 अंक, अंजली कुमारी ने 348 अंक और पलक सिंह ने 321 अंक अर्जित किए। अपनी इस सफलता से उत्साहित छात्र-छात्राएं अपने पूर्व विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान पहुँचे, जहाँ उन्होंने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और अपनी उपलब्धि की प्रेरणा साझा की।
प्रखंड टॉपर बनने वाले अमन कुमार और पलक कुमारी को शिक्षकों ने सर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत को दिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय प्रताप सिंह और शिक्षक श्रीकांत सिंह, इम्तियाज अहमद, संजय कुमार, तनवीरूल होदा और पुष्पा कुमारी ने इन छात्रों की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दीं।