फोटो-ऑडियो वायरल: विद्युतकर्मी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर, करते है शराब पार्टी!
यदि 24 घण्टे के भीतर जेई समेत अन्य दोषियों पर कानूनी कार्रवाई नही की गई तो मैं धरना पर बैठ जाऊंगा! : सांसद सिग्रीवाल
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना के सामने स्थित विद्युत उपकेन्द्र के हॉल में बैठकर कर्मियों द्वारा शराब पार्टी करते एक फोटो तथा शराब के नशे में धुत होकर तीन लोगों द्वारा भोले भाले विद्युत उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की प्लानिंग करते एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में कथित रूप से एक विभागीय पदाधिकारी तथा दो अन्य कर्मियों के बीच हो रही बातचीत में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने के आपत्तिजनक तौर तरीकों की खुलकर चर्चा की जा रही है। वायरल फोटो में एक विद्युत कर्मी का चखना खाते तथा सिगरेट व शराब की बोतल का ढक्कन खोलते फोटो दिख रहा है। फोटो व ऑडियो के वायरल होने की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस ने देर रात को उपकेन्द्र में मौजूद कर्मियों का ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जाँच कराई गई। कर्मियों ने पुलिस को बताया कि सभी कर्मी शाम होने के बाद अपने अपने घर चले गए। उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का वायरल फोटो वीडियो के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है तथा लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने एवम विद्युत कर्मियों के मोबाईल व उनके बैंक खातों की गहराई से जाँच की माँग कर रहे हैं।
सांसद सिग्रीवाल भड़के!
उधर गुरुवार की शाम माँझी पहुँचे सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल से जब लोगों ने वायरल फोटो व ऑडियो की जानकारी दी तो वे भड़क गए। सांसद ने तत्काल विभागीय अधीक्षण अभियंता को फोन कर जबरदस्त फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घण्टे के भीतर जेई समेत अन्य दोषियों पर कानूनी कार्रवाई नही की गई तो वे ग्रिड के सामने धरना पर बैठ जाएंगे। उन्होंने जेई के संरक्षण में माँझी के गरीबों से की जा रही अवैध वसूली रोकने के लिए वे किसी भी स्तर पर संघर्ष करने की घोषणा की।