चला प्रशासन का बुलडोजर, पियानों गांव हुआ अतिक्रमण मुक्त!
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखण्ड के पियानो गाँव में प्रशासन द्वारा चलाया गया बुलडोजर! सारण के जिलाधिकारी के आदेश के पश्चात अतिक्रमण कर बनाए गए 7 घरों को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया।
बताया जाता है कि पियानो गाँव निवासी फूल मोहमद कादरी के द्वारा अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी के पास शिकायत (अतिक्रमण वाद संख्या-07-24/25) किया गया था, जिसमें 7 लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें उसी गांव के जयराम यादव, कपुचन्द सिह, अबास मिया, सुरेन्दर शर्मा, बीरेंदर शर्मा, जयराम सिंह आदि लोगों को नामजद किया गया थ।
इस दौरान जलालपुर अंचल पदाधिकारी अभिनाश कुमार, श्रम पर्वतन पदाधिकारी विकाश कुमार, कोपा थाना एसआई अजित कुमार, सोनू मंडल, दिनेश कुमार, चंदशेखर मंडल, राहुल कुमार, कौशल कुमार, निशा कुमारी सहित भारी संख्या में महिला एव पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बताया जाता है कि इसके पहले भी दो बार अतिक्रमण हटाया गया था।