विश्व गौरैया दिवस पर परिंदों के लिए जीवनदान, रामदेवरा में लगाए गए एक दर्जन परिण्डे!
जैसलमेर (राजस्थान): विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पक्षियों के संरक्षण और जल संकट से राहत देने के उद्देश्य से नई बस्ती रामदेवरा में एक सराहनीय पहल की गई। इस मौके पर एक दर्जन परिण्डे लगाए गए, ताकि पक्षियों को गर्मी में पानी मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित रह सके।
नेत्रहीन दिनेश चौहान ने इस अवसर पर कहा, "पक्षी हमारी प्रकृति का अभिन्न हिस्सा हैं, लेकिन शहरीकरण और जल संकट के कारण उनका जीवन खतरे में पड़ रहा है। परिण्डे लगाकर और नियमित रूप से पानी भरकर हम उनकी रक्षा कर सकते हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने नन्हे परिंदों को जीवित रखने के लिए प्रयास करें।"
इस अभियान में भंवरी देवी, इंद्रोदेवी, कंवरीदेवी, सुगनोदेवी, चंदू देवी, विध्या देवी, पायल, किशन कान्या और आराध्या चौहान ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से परिण्डों में पानी भरेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
वक्ताओं ने गौरैया व अन्य पक्षियों के संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "पक्षी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, और हमें उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।"