सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन लोग जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। पहली घटना छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारी मोड़ के समीप हुई, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसपर सवार चार लोग जख्मी हो गए। सूचना के बाद घटना- स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी लोगों उठाकर एकमा सीएचसी में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल पारा रोड निवासी मंजर अंसारी का पुत्र राजा अंसारी बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को छपरा से एक ऑटो पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के तीन युवक कपड़े की फेरी करने एकमा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक समेत उसपर सवार सभी लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को वहां से लेकर फरार हो गया। अस्पताल में एक युवक की मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वहीं मृतक के साथी कारोबारियों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
दूसरी घटना मांझी के जयप्रभा सेतु पर एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। सेतु पर पड़े युवक पर राहगीरों की नजर पड़ी तो उसे ऑटो में लादकर मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मांझी के अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सरैधा गांव निवासी शत्रुघ्न राम के 18 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार राम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह में करीब 8 बजे घर से निकला था। वह लोगों के खेतों में भी काम करने के लिए जाता था। हमें बाद में जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम छा गया है।