माँझी के मतदाता खुद को ठगा व अपमानित महसूस कर रहे हैं।- रणधीर सिंह
विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक ने किया जनसंपर्क!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: एनडीए के आधार वोटों में आए जबरदस्त बिखराव की वजह से पिछली बार माँझी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। यह बातें जदयू के प्रदेश महासचिव सह छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने माँझी के घोरहट पँचायत के कई गाँवों में लोगों से बातचीत के क्रम में कहीं। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में लगभग एक लाख मतदाताओं ने एनडीए से जुड़े अलग अलग प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन वोटों के विभाजन की वजह से महागठबंधन के प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली थी।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि वोटों का बिखराव नही रोका गया तो सरकार की योजनायें तार तार होकर रह जायेगी। उन्होंने वर्तमान विधायक पर जाति के आधार पर मतदाताओं के साथ भेदभाव करने तथा उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि माँझी के मतदाता खुद को ठगा व अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने नेताओ व मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोटों की गोलबन्दी से ही स्वच्छ छवि के प्रत्यासी का चुनाव तथा क्षेत्र का विकास सम्भव है।
बताते चलें कि गुरुवार को श्री सिंह ने ग़ैरतपुर, भभौली, ड्यूमाइगढ सहित कई स्थानों पर गाँव के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। लोगों के आग्रह पर उन्होंने बीडीओ को फोन करके तत्काल मनरेगा योजना से ग़ैरतपुर को जोड़ने वाली सड़क के किनारे मिट्टी रोड़ा आदि डालकर सड़क के चौड़ीकरण करने की बात कही। पूर्व विधायक ने ताजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश सिंह के दरवाजे पर पहुँचकर उनके पिता धर्मनाथ सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। जन सम्पर्क में उनके साथ पैक्स अध्यक्ष गुड्डू सिंह, चंदन कुमार सिंह, निरंजन सिंह, राजेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, कमलेश सिंह तथा शिला सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।