मामूली कहा सुनी के बाद पत्नी लापता!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सारण नहर प्रमंडल एकमा में कार्यरत व माँझी के गंडक कार्यालय में प्रतिनियुक्त अनुसेवी बिनय कुमार चौधरी की 70 दिनों से लापता पत्नी का अबतक कोई सुराग नहीं मिला। श्री चौधरी ने एकमा थाना में आवेदन देकर पुलिस से अपनी पत्नी को ढूंढ निकालने में मदद की गुहार लगाई है। एकमा पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी रीना देवी अपने बेटे के साथ हुई मामूली कहा सुनी के बाद एकमा स्थित आवास से पिछले 12 जनवरी को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी तभी से परिजन उन्हें ढूंढ रहे हैं परंतु एक माह बाद भी उनका कोई सुराग नही मिल सका है। बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले श्री चौधरी ने बताया कि चार बच्चों की माँ के अचानक लापता होने के बाद से उनका पूरा परिवार अस्त ब्यस्त हो गया है।