
पीसीसी कार्य पर ग्रामीणों ने लगाया आनियमता का आरोप!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के सिंगही गाँव में स्थानीय बीडीसी के द्वारा कराए जा रहे पीसीसी कार्य पर ग्रामीणों द्वारा आनियमता का आरोप लगाया है। माँझी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह को स्थानीय गाँव निवासी शैलेश सिंह के पुत्र शशिरंजन सिंह ने आवेदन देकर पीसीसी कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए अपने स्तर से जांच कर संवेदक व बीडीसी असलम अंसारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही श्री सिंह ने कहा है कि पूर्व में भी इस संवेदक द्वारा कराया गया पीसीसी कार्य को देख कर उसकी गुणवत्ता को समझा जा सकता है।