सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में रक्त केन्द्र कर्मी के स्थानांतरण को लेकर विदाई समारोह का हुआ आयोजन!
अपने ईमानदार कर्तव्यनिष्ठता से याद किए जायेंगें रक्त केंद्र कर्मी मुकेश: डॉ बी एस झा
सरकारी नौकरी में स्थानांतरण और सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया: चिकित्सा प्रभारी डॉ अजीत
सेवाकाल के दौरान जिनका जैसा योगदान मिलता है उनको वैसा सम्मान: परामर्शदाता रंजीत
लोगों के बीच रहकर सेवा करने का मिला सौभाग्य, सुखद पल के बीच मिला सम्मान रखूंगा जीवन भर याद: रक्त केंद्र इंचार्ज मुकेश कुमार!
मुजफ्फरपुर (बिहार): रक्त केन्द्र, सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर के कार्यालय में शुक्रवार को वरीय प्रयोगशाला प्रावैधिक सह रक्त केन्द्र इंचार्ज मुकेश कुमार के स्थानांतरण को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा, रक्त केन्द्र प्रभारी डॉ अजीत कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ नवीन चन्द्र नयन द्वारा मुकेश कुमार को माला पहना और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने की। वहीं संचालन वरीय तकनीशियन प्रियरंजन कुमार ने किया। विदाई के वक्त सभी मौजूद लोग भावुक हो उठे।
मौके पर डॉ झा ने कहा कि मुकेश कुमार एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मी है। ये रक्त केन्द्र में कार्य करने के साथ पूरे अस्पताल परिसर के अंदर सभी चिकित्सक, कर्मचारियों के साथ मिलकर यहां आने वाले मरीजों की सेवा किया करते है। इनके स्थानांतरण से अस्पताल परिवार को कमी हमेशा खलेगी। अपने ईमानदार कर्तव्यनिष्ठता से याद किए जायेंगें मुकेश जी। इस भावुक क्षण के बीच हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है जहां रहे अपने पद और विभाग को गौरवान्वित करते रहें।
रक्त केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अजीत कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि रक्त केन्द्र आपातकालीन सेवा है कब किसको कहा रक्त की जरूरत पड़ जाए यह कहना मुश्किल है। ऐसे में मुकेश जी जिस तरह से अपने सेवाकालीन समय में कर्मियों के साथ रक्त के लिए आने वाले पीड़ित परिजनों के मित्रवत व्यवहार करते हुए सेवा प्रदान कर एक मिसाल कायम की है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के रक्त केंद्र के कार्यालय संबंधी कार्य को संपादित किया।
रक्त केंद्र परामर्शदाता रंजीत कुमार राम ने अपना उदगार प्रकट करते हुए कहा कि नौकरी में किसी भी कर्मी का एक जगह बने रहना संभव नहीं स्थानांतरण एक सामान्य प्रकिया है जो हमेशा लगा रहता है सेवा काल के दौरान जिनका जैसा योगदान रहता है उनको वैसा सम्मान मिलता है। पूर्व रक्त केंद्र इंचार्ज के साथ भले ही हमें कुछ महीने ही कार्य करने को मिला लेकिन अल्प समय में बहुत कुछ सीखने को मिला। हमे आशा है मुकेश जी आगे भी अपना मार्गदर्शन रक्त केंद्र में जरूरत अनुरूप देते रहेंगे।
मौके पर प्रयोगशाला प्रावैधिक मुकेश कुमार ने कहा कि रक्त केंद्र के साथ सदर अस्पताल के चिकित्सक, सहकर्मी और मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ ही मुजफ्फरपुर के लोगों ने काफी प्रेम दिया है। एक लंबे समय तक यहां के लोगों के बीच रहकर सेवा करने का सौभाग्य मिला, जो काफी सुखद रहा। यहां पर मुझे जो भी सम्मान दिया गया है उसे जीवन भर याद रखूंगा।
इस अवसर पर सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर के लिपिक कृष्ण कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार, साहेब कुमार गुप्ता, आलोक कुमार शर्मा, शुभम कुमारी, विभा कुमारी, चंदन कुमार, शैलेश कुमार, डाटा सहायक राजीव रंजन, मुकेश कुमार, उमेश कुमार यादव, हरिकिशोर महतो एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।