शराब की तीन भट्टियों को नष्ट कर किया गया शराब पीने के आरोप में चार को गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में अब शराब कारोबारियों की खैर नहीं। जहां सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया । पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को थाना अंतर्गत भागर दियारा क्षेत्र में तीन भट्टी व 6000 लीटर अर्ध निर्मित शराब नष्ट किया गया है। सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना क्षेत्र के भागर दियारा में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वहीं शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है
वही चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से शराब पीने के आरोप में चार लोगों को किया गिरफ्तार। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा गांव निवासी राजाराम के पुत्र संतोष कुमार राम,एकमा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी सत्तार अंसारी के पुत्र जशोबर अंसारी, रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंसी छपरा गांव निवासी बच्चा राम के पुत्र हरी लाल राम तथा गोरिया कोठी थाना क्षेत्र छीतौली गांव निवासी हरिनाथ राम के पुत्र सुमित कुमार राम शामिल है।गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।