"जन औषधि की सस्ती और प्रभावी दवाएं" विषय पर भाषण प्रतियोगिता, किफायती दवाओं के लाभों पर हुई चर्चा!
सिवान (बिहार): जन औषधि दिवस के अवसर पर जन औषधि केंद्र मैरवा ( नियर आदर्श मैरेज हॉल) पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान "जन औषधि की सस्ती और प्रभावी दवाएं" विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने जन औषधि केन्द्रों की महत्ता और किफायती दवाओं के लाभों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाराम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं आम जनता को पहुंचाई जा रही हैैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ हो रहा है। वहीं विशिष्ट अतिथि दन्त चिकित्सक डॉक्टर आदित्य कुमार ने जन औषधि केन्द्रों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की।इसके उपरांत जन औषधि दिवस का जश्न केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर केंद्र की संचालिका प्रीति कुमारी, तरुण कुमार, अभिषेक कुमार, अनुराग द्विवेदी, अंशु कुमारी, सृष्टि कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजक तरूण कुमार ने जन औषधि योजना को और अधिक लोकप्रिय बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।