गुरु जी क्या ढूंढ रहे है? मैदान में बिखरे पड़े प्रश्न पत्र!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मैदान में बिखरे मिले परीक्षा के प्रश्न पत्र, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल!
कटिहार जिले में वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों के साथ लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के 269 विद्यालयों के नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्र मैदान में बिखरे पड़े मिले। लग रहा है शिक्षक कूड़े के ढेर में से कुछ तलाश रहे हैं। पूछने पर पता चला कि सभी अपने-अपने विद्यालय के प्रश्न पत्र की तलाश रहे हैं।
यह दृश्य कटिहार के महेश्वरी अकैडमी स्कूल से सामने आई है, जहां प्रश्न पत्र रखने के लिए दो कमरे आवंटित थे। होली की छुट्टियों के बाद अचानक परीक्षा शुरू होने के कारण शिक्षकों की भीड़ जमा हो गई, जिससे अव्यवस्था फैल गई, जिसके कारण गुरु जी लोगों को इस तरह से प्रश्न पत्रों को ढूंढ कर ले जाना पड़ा।