विद्युत विभाग: शराब पार्टी, फर्जी हाजिरी, अवैध वसूली के खिलाफ अब फूटने लगा लोगों का गुस्सा!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी विद्युत उपकेन्द्र में कर्मियों द्वारा कथित रूप से शराब पार्टी किये जाने तथा उपभोक्ताओं से अवैध वसूली किये जाने एवम कर्मियों द्वारा उपस्थिति पंजी पर एक साथ तीन महीनों की हाजिरी बनाये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। सोमवार को राज कुमार सिंह नामक एक युवक ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को दर्जनों लोगों का एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की माँग की है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि माँझी के जेई हरिकृष्ण शरण के संरक्षण में उपकेन्द्र में अपराधियों व शराब तस्करों का जमावड़ा हो रहा है जिससे केन्द्र से सटे कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं भी सशंकित एवम भयाक्रांत रहती हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि दो फ्रेंचाइजी संचालक अपने गुर्गों के सहारे गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के साथ बदसलूकी करते हैं जिससे सभ्य समाज में विभाग के प्रति अविश्वास एवम घृणा का माहौल उठा हो गया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि ऊर्जा मंत्री तथा सारण के डीएम को भी भेज दी गई हैं। अधीक्षण अभियंता ने मामले को गम्भीर बताते हुए इसकी त्वरित जाँच कर विभागीय स्तर पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि पिछले दिनों उपभोक्ताओं की शिकायत पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों को फोन कर कड़ी फटकार लगाई थी तथा दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस बीच माँझी के पूर्व जिला पार्षद पंकज सिंह तथा जन सुराज के नेता द्वय उदय शंकर सिंह एवम मुन्ना सिंह भवानी ने मामले को गम्भीर बताते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है तथा ऐसा नही किये जाने की स्थिति में विद्युत कर्मियों के खिलाफ बृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।