अब रात में बढ़ी पुलिस की निगरानी, नए प्रयोग से लगेगी अपराधों पर अंकुश!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र में हाल के महीनों में चोरी की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने एक नया प्रयोग शुरू किया है।
माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार ने नए तकनीक की जानकारी देते हुए बताया कि लोग अपने घरों को बंद कर नौकरी करने अथवा काम के सिलसिले में घर मे ताला बंद कर बाहर चले जाते हैं। जिसका लाभ उठाते हुए अपराधकर्मी उनके घर में चोरी की घटना को सहज ढंग से अंजाम दे देते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए मांझी पुलिस ने जो अनोखी पहल शुरु की है उसके तहत पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। नवगठित पुलिस टीम क्षेत्र की सुनसान पड़ी गंवई सड़को पर बाइक और चारपहिया वाहनों की औचक जाँच पड़ताल करेगी। रात्रि गश्ती में चौकीदार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील है या नही स्पेशल टीम इसकी भी जांच करेगी। ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों को उनकी कार्यशैली का आकलन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल टीम द्वारा सादे लिवास में जुआ,ड्रग्स अथवा शराबियों के अड्डो पर औचक छापेमारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार पुलिस की स्पेशल टीम संकीर्ण रास्तों पर रात में पेट्रोलिंग करेगी तथा बंद घरों पर पैनी नजर रखेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर बन्द करके बाहर जाने वाले अपने घर की रखवाली के लिए किसी ब्यक्ति को जिम्मेवारी देकर ही घर से निकलें अथवा जाने से पहले घर के बाहर भीतर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि स्पेशल टीम थाना क्षेत्र के सोने चांदी एवम बर्तन आदि के दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा चोरी का सामान बेचने के उद्देश्य से आने वालों की सूचना पुलिस को देने की बात कही। श्री कुमार नें साप्ताहिक चौकीदारी परेड के माध्यम से सभी चौकीदारों को आगाह किया कि रात्रि गश्ती के दौरान वे अपने क्षेत्र के अभियुक्तों की पंजी भी साथ रखें। उन्होंने चौकीदारों को वांछित अपराधी के अलावा शराब कारोबारी तथा जमानत पर छूट कर घर आये अपराधियों की पुख्ता जानकारी रखने का भी निर्देश दिया। बताते चलें कि पिछले दो तीन महीनों में चोरों ने लगभग एक दर्जन बन्द घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है।