प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर किया गया सर्वेक्षण!
सिवान (बिहार): प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बघौना पंचायत में किया गया सर्वेक्षण बुधवार को सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के वार्ड 9 में आवास सर्वेक्षण का कार्य किया गया। इस संबंध में आवास सहायक द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया की पंचायत के सभी वार्डों में आवास सर्वेक्षण का कार्य बारी-बारी से किया जाएगा। आवाज सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची से छूटे योग्य लाभुकों के लिए सर्वेक्षण 31 मार्च तक चलेगा। सर्वेक्षण ऐप के माध्यम से किया जा रहा है और यह पूरी तरह से निशुल्क है। निर्धारित मापदंडों के आधार पर योग्य परिवार अपना नाम आवास सूची में शामिल करवा सकते हैं।