देशी व विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार अन्य फरार!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ गांव से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस संबंध में चैनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी। वहीं पुलिस के आने की खबर लगने के साथ ही शराब का कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर शराब के कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है।
सिसवन थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार। सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रेनवा माधोपुर गांव निवासी अनिल शाह तथा घुरघाट गांव निवासी कन्हैया महतो शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए बुधवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।