आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सामने बुधवार को बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी संघ के तत्वावधान में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान संघ की प्रखंड अध्यक्ष सरस्वती देवी के नेतृत्व में सेविकाओं ने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।
धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों को संचालित करते हुए 50 वर्ष हो गए हैं, लेकिन सेविकाओं को अब भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार केवल 4,500 रुपये मानदेय दे रही है, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक आंगनवाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरा परिवार मेहनत करता है.लेकिन सरकार उनके प्रति उदासीन रवैया अपना रही है।