अनियंत्रित ट्रक ने मुख्य सड़क का तोड़ा डिवाइडर!
सारण (बिहार): जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने मुख्य सड़क का डिवाइडर को तोड़ा डाला। घटना पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान छपरा एन एच 531पचरुखी बाईपास की है, जहा रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक में डिवाइडर को तोड़ दिया। घटना के बाद घंटो देर तक आवागमन बाधित हो गया। वहीं प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया, तब जाकर आवागमन सुचारू ढंग से चालू हो सका।