होली व रमजान को लेकर शांति समिति की हुई बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में रविवार को होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारे के बीच होली का त्योहार मनाने की बात कही। पदाधिकारियो ने कहा कि होली 14 व 15 को है। रमजान का दूसरा शुक्रवार भी 14 को है। ऐसी स्थिति में आपसी भाईचारे के बीच मिलजुल कर त्योहार मनाने की जरूरत है।