पिता के इलाज कराने जा रहे शिक्षक सड़क दुर्घटना के हुए शिकार, पिता पुत्र दोनों की मौत!
सिवान (बिहार): गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के शिक्षक और सिवान जिले के निवासी नीतीश कुमार भारद्वाज तथा उनके पिता की सड़क हादसे में कुशीनगर जिले के जोकवा बाजार में मौत हो गई। शिक्षक अपने पिता को गोरखपुर इलाज कराने ले जा रहे थे। मृत शिक्षक सिवान जिले के रघुनाथपुर गांव निवासी नीतीश कुमार भारद्वाज व उनके पिता लव कुमार प्रसाद बताए जाते हैं। खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौर पड़ी। अनेक शिक्षक संघों ने इस पर गहरा शोक जताया है।