निर्माणाधीन खेल मैदान का हुआ निरीक्षण!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के भागर हाईस्कूल के प्रांगण में बन रहे खेल मैदान का मनरेगा पीओ अजय कुमार सिंह, जेई अरविंद कुमार, पीटीए राजीव शर्मा, पीआरएस अनील कुमार प्रसाद ने बुधवार को खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार पासवान भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पीओ ने कार्य करा रहे वेंडरों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पीओ ने पीआरएस को कड़ा निर्देश देते हुए बताया कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। धरातल पर योजना के अनुरूप कार्य दिखना चाहिए।