बहुत मुश्किल से मिला शव! उप मुखिया कमलेश यादव का शव पहुंचते ही गाँव में कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के मुबारकपुर पँचायत के उप मुखिया कमलेश यादव का शव शनिवार को ज्योहीं उनके पैतृक आवास सिधरिया टोला पहुँचा गाँव में कोहराम मच गया। महिलाओं के रुदन क्रन्दन तथा रिश्तेदारों के दहाड़ मार कर रोने से मौके पर मौजूद लोगों की आँखें नम हो गईं। दोपहर बाद स्थानीय ड्यूमाइगढ घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र राजवीर ने दी। दाह संस्कार के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व रिश्तेदारों के अलावा सीओ सौरभ अभिषेक, प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार एवम अन्य पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
बताते चलें कि बीते रविवार को कोडर टोला में आयोजित एक शादी समारोह से वापस लौटते समय अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया था तथा शुक्रवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय मुखियापति विजय यादव समेत चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। शनिवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज खर्च का 70 हजार रुपये बकाया रहने का हवाला देकर मृतक के शव को लगभग 12 घण्टे तक बंधक बना कर रख दिया गया। बाद में परिजनों द्वारा येन केन प्रकारेश शेष 70 हजार रुपये एकत्रित कर भुगतान करने के बाद शुक्रवार की देर रात्रि शव को परिजनों के हवाले किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराया।