हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले दो वर्षो से फरार चल रहे माँझी थाना कांड संख्या 168/23 के नामजद अभियुक्त व एकमा थाना क्षेत्र के आमढाडी गांव निवासी वीरेन्द्र यादव के पुत्र अखिलेश यादव को माँझी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हत्या व आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपियो को विरुद्ध माँझी थाना की पुलिस निरन्तर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हत्या व आर्म्स एक्ट के वंछित अभियुक्त अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया।