भारी मात्रा में शराब जप्त, दो शराबी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त। बताते चले कि मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को धरनि छापर चेक पोस्ट वाहन चेकिंग के दौरान एक कर तथा एक मोटरसाइकिल से शराब बरामद किया है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में गोपालगंज जिला के राजू शाह तथा गोरखपुर जिला के अशोक कुमार थापा तथा विशाल खुराना शामिल है।
शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबियों में नोनियापट्टी के अख्तर अली व रामगढ़ के दिलीप माली शामिल है। दोनों का मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए रविवार को सीवान न्यायालय भेज दिया।