नौतन में आवास सहायक पर रिश्वत लेने का लगा आरोप।
सिवान (बिहार): नौतन थाना क्षेत्र में आवास सहायक पर आवास देने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार को जानकारी मिली। मिली जानकारी के अनुसार गंभीर पुर पंचायत के आवास सहायक लाल बाबू यादव पर आवास देने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है।