गदगद है जन सुराज के नेता उदय शंकर सिंह! प्रशांत किशोर द्वारा मिला माँझी से टिकट का आश्वासन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी विधानसभा क्षेत्र की जनता का मिल रहा अपार समर्थन तथा जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर द्वारा माँझी से टिकट दिए जाने के आश्वासन के बाद गदगद हैं कौरुधौरु के मुखियापति उदय शंकर सिंह।
पटना में प्रशांत किशोर से मुलाकात कर लौटे श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा माँझी विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए ब्यापक जन सम्पर्क अभियान से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बेहद प्रभावित है। उन्होंने बताया कि उनके नेता ने उन्हें माँझी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के कथित जंगलराज से ऊबकर बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया था। इधर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की सरकार में बेलगाम होती आपराधिक गतिविधियाँ तथा सिर चढ़कर बोल रही अफसर शाही एवम विकास योजनाओं की बेतहाशा लूट खसोट से राज्य की जनता तंग आ चुकी हैं। दोनों गठबंधन की सरकारों को परखने के बाद बिहार के लोगों के लिए जन सुराज एकमात्र उम्मीद की किरण के रूप में उभरकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों गठबंधन से जुड़े माँझी विधानसभा के सम्भावित प्रत्याशी जनता का भरोसा जुटाने में सफल होते नही दिख रहे हैं। यहाँ की जनता के लिए भी जन सुराज आशा की किरण बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि जन सुराज को जनता का आशीर्वाद मिला तो माँझी में विकास का एक नया मानक स्थापित किया जाएगा। वही बताया जाता है कि चुनाव की तैयारियों में अन्य भावी प्रत्याशियों के तुलना में इनका जन संपर्क अभियान काफी तेज दिख रहा है।