हत्या कांड का नामजद आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): हरिहरनाथ थानान्तर्गत हुए हत्या कांड के नामजद आरोपी को किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को हरिहरनाथ थानान्तर्गत दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति बबन दूबे, पिता- स्व० नागेश्वर दूबे, ग्राम-खानपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण को गर्दन पर चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी व्यक्ति को हरिहरनाथ थाना द्वारा अनुमंडल अस्पताल, सोनपुर में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु हाजीपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर हरिहरनाथ थाना कांड सं०-36/25 बी०एन०एस० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अरूण साह, पिता- स्व० भोला साह, ग्राम- मीना बाजार, थाना-हरिहरनाथ, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में हरिहरनाथ थाना के थानाध्यक्ष के साथ थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।