निर्माण कार्य में बाधा डालने व अपहरण की कोशिश, पीड़ित ने पुलिस को दिया आवेदन!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने और जबरन अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित राजेश राजपूत ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित राजेश राजपूत के अनुसार, वह एस.एस.आर. कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत भरवारा से बाघबोड़ी तक सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे। 5 मार्च 2025 की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच, सफेद रंग की तीन बुलेरो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, जिनमें लगभग 20 लोग सवार थे। इनमें से 8-10 लोग हथियारों से लैस थे और कुछ के पास लाठी-डंडे भी थे। आरोप है कि इन लोगों ने निर्माण कार्य बंद करवाकर मजदूरों के साथ मारपीट की और गंदी गालियाँ दीं। घटना के दौरान, महेन्द्र राजपूत नामक सुपरवाइजर को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की गई। जब महेन्द्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए।
महेंद्र ने भाग कर बचाई अपनी जान
कुछ देर बाद महेन्द्र राजपूत किसी तरह भागने में सफल रहा और पीड़ित राजेश राजपूत को मिला। महेन्द्र के कपड़े फटे हुए थे, और वह बुरी तरह सहमा हुआ था। उसने बताया कि आरोपियों ने उसके पास मौजूद 1000 रुपये भी छीन लिए।पीड़ित ने आवेदन में आरोप लगाया है कि यह पूरी घटना नरसिंहपुर जिले में सक्रिय रेत माफियाओं से जुड़ी है, जो अवैध रूप से अपनी दबंगई कायम रख रहे हैं और आम जनता को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। राजेश राजपूत ने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इलाके में सक्रिय रेत माफिया और उनके गुंडों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाए।