प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति बैठक विभिन्न कार्यों की हुई समीक्षा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य सचिव सह बीडीओ राजेश कुमार ने की।
इस दौरान बीडीओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी के मार्गनिर्देशन पर प्रखंड एवं अंचल स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा बैठक में एजेंडावार अंतर विभागीय कार्यक्रमों व योजनाओं में आ रही समस्याओं के समुचित एवं ससमय निपटाने हेतु बैठक की गई।बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं के कार्यों के प्रगति समीक्षा की गई। बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार आयोजित बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभाग के पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित विकास कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी लेते हुए कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रखंड के विकास में सभी अपने विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच पहुंचाने की बात कही।इस दौरान राशनकार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, आय जाती, निवास प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य ,कृषि,जीविका,शिक्षा,आवास, सर्वैक्षण,बाल विकास परियोजना आदि के कार्यों की समीक्षा कि गई।मौके पर सिओ पंकज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी समीउद्दीन आजाद, आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार, शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह, पीओ अजय कुमार सिंह, तकनीकी सहायक राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।