बिग ब्रेकिंग: मुबारकपुर पँचायत के उप मुखिया कमलेश यादव मौत, गोली लगने से हुए थे घायल!
सारण (बिहार): मुबारकपुर पँचायत के उप मुखिया कमलेश यादव की पटना में इलाज के दौरान मौत। पिछले दो मार्च को कोठीपर टोला के समीप गोली लगने से हुए थे गम्भीर रूप से जख्मी। मुखियापति विजय यादव समेत चार नामजद को माँझी थाना पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार। गाँव में तनाव की आशंका के मद्देनजर पुलिस एलर्ट मोड़ में।