शत प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र करें निर्गत सांख्यिकी विभाग के अधिकारी: डीएम
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु का प्रमाण पत्र निर्गत होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दीजिए।
उन्होंने सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को कहा कि वर्तमान के अनुमानित आबादी का आकलन करें तथा वर्तमान में प्रचलित जन्म दर एवं मृत्यु दर के आधार पर संपूर्ण जिला में होने वाले जन्म एवं मृत्यु की अनुमानित संख्या का आकलन करना सुनिश्चित करें। इस अनुमानित संख्या के अनुरूप जन्म एवं मृत्यु का प्रमाण पत्र निर्गत होना चाहिए। इसमें तथा वास्तविक रूप से निर्गत जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र में जो अंतर है, उसे शत प्रतिशत पूरा करें।
उन्होंने सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारियों को आशा के साथ बैठक कर घर एवं सरकारी अस्पतालों में होने वाले प्रसव का आंकड़ा तथा निजी अस्पतालों से संपर्क कर वहाँ होने वाले प्रसव के आंकड़े संकलित करने को कहा। माह में एक बार मुखिया के साथ भी बैठक करने का निदेश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में जन्म एवं मृत्यु के शत प्रतिशत मामलों में प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें। आंकलित संख्या एवं वास्तविक रूप से निर्गत प्रमाण पत्रों की संख्या में अंतर नहीं होना चाहिये। बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।