विराट दंगल प्रतियोगिता में नामी गिरामी पुरुष व महिला पहलवान करेंगे कुश्ती!
सारण (बिहार): माँझी कुश्ती विकास संघ के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय ब्लॉक के समीप स्थित नागा बाबा मंदिर बैरिया घाट परिसर में विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन में जूटे विजय पहलवान उर्फ़ भोला यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के नामी गिरामी पहलवान शामिल होंगे। कुश्ती में महिला पहलवान भी शामिल होंगी।
आयोजन के संयोजक व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ई.सौरभ सन्नी ने कहा कि यह आयोजन विगत कई वर्षों से होता आया है। इसका उद्देश्य कुश्ती खेल में युवा पहलवानों को प्रोत्साहित करना एवं इस खेल की ऐतिहासिक विरासत को पुनर्जीवित करना है। दंगल में विजेता पहलवानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि पुराने पहलवान भी मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित होकर अखाड़े पर मौजूद पहलवानों का हौसला बढ़ाएगे। समिति द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर बलिराम यादव, शम्भू यादव,सुदामा यादव, मनोज यादव, छोटे प्रसाद, धनजीत यादव, मुन्नी लाल यादव, श्रवण यादव, रंजीत यादव व अनिल यादव आदि भी मौजूद थे।