डकैती की योजना बना रहे 3 अपराधकर्मी लोडेड देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस एवं एसटीएफ टीम के संयुक्त अभियान में मकेर थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे 3 अपराधकर्मी को लोडेड देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को मकेर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पश्चिमी ठहरा स्थित नवीन कुमार के पुश के पलानी में 04-05 अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से एकत्रित हुए हैं तथा कहीं पर बैंक या सीएसपी शाखा में डकैती जैसी जघन्य अपराध को कारित करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-1 के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें एसटीएफ टीम भी शामिल थी। गठित टीम द्वारा बताये गये स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस वाहन को देखते हीं सभी अपराधकर्मी इधर-उधर भागने लगे जिसमें दो अपराधकर्मी को पुलिस बल द्वारा एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया, परन्तु अन्य अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ाये अपराधकर्मियों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में कंचन कुमार, पिता-सुभाष राय, साकिन-डिही मनौअर, थाना-मकेर, जिला-सारण के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाइल, 01 चाकू एवं 1100 रू नगद तथा विकास कुमार, पिता-महेश मिश्रा, साकिन-फुलवरिया, थाना-मकेर, जिला-सारण के पास से 01 चाकू, 01 मोबाइल एवं 800 रू नगद बरामद किया गया।
पकड़ाये अपराधकर्मियों से बरामद सामानो के बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया तथा गहराई से पूछताछ करने पर दोनो अपराधकर्मियों द्वारा कई अपराध में संलिप्त रहने की बात स्वीकार किया गया है। इसी क्रम में एक और अभियुक्त प्रितम कुमार, पिता-मनोज साह, साकिन-मोहम्मदपुर, थाना-गरखा को गिरफ्तार किया गया है। तत्पश्चात पकड़ाये तीनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार कर मकेर थाना कांड सं0-48/25, दिनांक-08.03.25, धारा-310(4)/310(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं उनके गिरफ्तारी के बाद कई अपराधिक कांडो का भी उद्भेदन हो गए। इनके पास से 1. मकेर थाना कांड सं0-37/25 में सीएसपी संचालक से छीनी गयी मोबाइल एवं नगद राशि 2. मकेर थाना कांड सं0-47/25 में चोरी की गयी मोटरसाइकिल 3. परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी मठिया से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद किया गया है वहीं उनलोगों ने
परसा थाना कांड सं0-57/25 में हुए फायरिंग में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
इस दौरान पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-1, थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ एसटीएफ टीम भी मौजूद रहे।