मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद! दो गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने रविवार को दीवा गस्ती के दौरान मझौली चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल के साथ विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसांव थाना क्षेत्र सिउरी गांव निवासी के बिंदु गिरी के पुत्र अंगद गिरी तथा बभनौली गांव निवासी विधासागर चौबे के पुत्र अनमोल चौबे शामिल हैं।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 96 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।