तीन वारंटी गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने चैनपुर बाजार के पासी टोला से शराब के पूर्व केस में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जेल भेजा गया शराब कारोबारी स्थानीय निवासी जयश्री चौधरी का पुत्र अनिल कुमार चौधरी है। न्यायालय से इस पर वारंट जारी था, जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जेल भेजा गया वारंटी भगवानपुर के शैलेश पटेल व मुकेश पटेल है। न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।