एंबेडेड सिस्टम एप्लीकेशन विषय पर सैमिनार मे छात्रों को मिली ज्ञानवर्धक जानकारी!
नई दिल्ली/प्रेरणा बुड़ाकोटी: वैश्य तकनीकी संस्थान में शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के छात्रों के लिए, एंबेडेड सिस्टम एप्लीकेशन विषय पर सैमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साॅफ् काॅन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से पधारे मुख्य अतिथि श्री सौरव पटियाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री मती आशीष गौड़ ने इस विषय पर विद्यार्थियों ज्ञानवर्धन किया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर कार्य क्रम संयोजक व टी. पी. ओ. अधिकारी श्री राजन सरीन ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया और प्राचार्य श्री संजीव गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर तनु श्री, अमित शर्मा, हेमंत कुमार, रोहित, गौरव आदि सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। संस्थान के उप प्रधान श्री दीपक जिंदल, महासचिव श्री राजेंद्र बंसल, सह सचिव श्री श्याम लाल गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री चंद्र गर्ग ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं और सेमिनार का आयोजन होता रहना चाहिए इससे विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र की जानकारी मिलने में उनके कौशल का विकास होता है।