महिला का अश्लील फोटो वायरल करने वाला मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो / वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को आवेदन प्राप्त होने के 06 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को साइबर थाना, छपरा को सूचना प्राप्त हुई कि रॉकी पुरी, पिता-हिरदया पुरी, ग्राम-सवरी जलालपुर, थाना-जलालपुर, जिला-सारण द्वारा एक महिला का अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-90/25, बी०एन०एस० एवं आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आवेदन प्राप्त होने के 06 घंटे के भीतर उक्त अभियुक्त रॉकी पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में साइबर थाना थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी मौजूद थे।