अकीदत से पढ़ी गई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाकों की मस्जिदों में रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई। जहां इसके पहले हर नमाजी रोजेदार पाक साफ होकर मस्जिदों में जाकर जमाअत के साथ नमाज अदा की। वहीं उलेमाओं ने रमजान की फजीलतो को बयान करते हुए बताया कि रमजान माह का दूसरा अशरा भी खत्म हो गया। तीसरे अशरे की शुरुआत शाम से हो जाएगी। वहीं यह भी बताया कि रमज़ानुल मुबारक अल्लाह तआला की तरफ से अता किया हुआ महीना है। जो कि एक ऐसा बाबरकत महीना है जो रुहानी तरबियत के साथ साथ सब्र और इस्तिक़ामत की अमली मश्क़ भी फराहम करता है। इस महीने में रोज़ेदार को खाने, पीने और दूसरी ख़्वाहिशात से रोक दिया जाता है। वहीं उलेमाओं ने बताया कि माह के अब आखिरी अशरे (10 दिन) खास हैं।
इसी में पांच रातें शबे कद्र की हैं। बता दें कि शुक्रवार को रोजेदारों ने रमजान माह के 20 वां रोजा रख खुदा की इबादत की। मस्जिदों में काफी भींड देखी गई। यह सिलसिला हसनपुरा, अरंडा, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, लालनचक, करमासी, लहेजी, शेखपुरा, सरैया, निजामपुर, खाजेपुर, पियाउर, गायघाट, सेमरी, मुस्लिम टोलापुर, विश्वंभरपुर, हरपुरकोटवा सहित अन्य गांव की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। बता दें कि हर दिन सामूहिक इफ्तार का सिलसिला चल रहा है। वहीं बाजारों में ईद की भी खरीदारी भी तेजी से चल रही है।